Jamshedpur : झारखण्ड के बरही में रूपेश पाण्डेय एवं कर्नाटक में बजरंगदल कार्यकर्ता हर्षा की नृशंस हत्या किये जाने का विरोध लगातार जारी है। हिन्दुओं की हत्या किये जाने का विरोध करते हुए गुरुवार को जमशेदपुर में बजरंग दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को एक नाम एक मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने बरही में सरस्वती पूजन के विसर्जन के दौरान भीड़ द्वारा रूपेश पाण्डेय एवं कर्नाटक के शिमोगा में बजरंगदल के कार्यकर्ता हर्षा की क्रूरता पूर्वक हत्या किये जाने के आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बजरंग दल के जनार्दन पांडे ने बताया कि जिहादियों एवं देशविरोधी तत्वों द्वारा लगातार हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है। एक षडयंत्र के तहत हिन्दू समाज के युवाओं में डर का माहौल बनाकर देश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। चिंता की बात तो यह है इन घटनाओं में प्रशासन की भूमिका भी लचर रहती है। जिससे अपराधियों का हौसला बढ़ते प्रतीत होता है। इससे हिन्दू समाज असुरक्षित है। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से आग्रह पूर्वक निवेदन करते हुए दोनो घटनाओं को संज्ञान लेते उचित जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दें।