Jamshedpur : कोल्हान स्टोन क्रशर एंड माइंस एसोसिएशन के तत्वाधान में शनिवार को एक अहम बैठक का आयोजन हुआ। साकची स्थित एक होटल में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष चितरंजन दास ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में त्रिवेणी कंपनी के आनंद दुद्राजका, एम0सी0पी0एल0 के राजकुमार मंगोटिया एवं किरण कंस्ट्रक्शन मिन्टु सिंह उपस्थित थे। इसमें 31 मार्च 2022 से समाप्त हो रहे लीज की अवधि को पुनः नवीकरण को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। इसमें बताया गया कि 31 मार्च से 95 प्रतिशत लीज खत्म हो रही है, जिससे एक ही दिन में लाखों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है।
एसोसिएशन के प्रतिनिधि मिलेंगे सीएम से
इस मामले को लेकर कोल्हान एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कोल्हान के विधायको की अगुवाई में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेगा। इसके जरिये यह मांग की जायेगी की 31 मार्च 2022 के पहले 5 साल का लीज अवधि विस्तार का नोटिफिकेशन राज्य सरकार जारी करे। कंपोजीशिन यूजर्स फीस के नाम पर जो असंवैधानिक 2400/- रू0 प्रति Vehicle Stone Chips पर R.C.D. Jharkhand द्वारा वसूला जा रहा है उसे अविलंब निरस्त करने की मांग भी की जायेगी। एसोसिएशन ने अवधि विस्तार का नोटिफिकेशन जारी नहीं होने पर पूरे कोल्हान के माइंस ऑनर, क्रशर ऑनर, गाड़ी मालिक और लाखों की संख्या में ग्रामीण जो इस कार्य से जुड़े हुए है सभी मिलकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
बैठक में यह रहे मौजूद:
उक्त बैठक में उज्जवल सिंह, एम.के. मेटल के तैयब खान, मनीष अग्रवाल, राम केवल सिंह, अरविन्द ओझा, श्रीकांत मेहता, शाही आदिल, विद्याधर साहू, मनेाज सिंह देव, सोमेन मंडल, पिन्टु गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, राजेश कुमार, मोहम्मद कादिर, रशिद खान, नथानी जी, प्रभात कुमार चुड़ीवाला, दीलिप अग्रवाल, शिवा रेड्डी, शहजाद बेग एवं इसके अलावा काफी संख्या में अन्य लीज ऑनर उपस्थित थे।