Jamshedpur : सांसद विधुत वरण महतो की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा के साथ-साथ सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने, आवश्यकतानुरूप सड़कों की मरम्मतीकरण व चौड़ीकरण को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। मरीन ड्राइव में नो इंट्री के बावजूद वाहनों का सड़क पर अवैध पार्किंग तथा मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर एवं मानगो पुल पर सवारी बसों के अवैध ठहराव पर लगाम लगाने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही बर्मामाइंस ट्यूब गेट के पास भी सड़क पर भारी वाहन खड़ा करने वाले लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। टाटा-हाता रोड में सड़क पर कई जगह हुए गड्ढे को अगले 10 दिनों में मरम्मतिकरण कार्य कराने का आश्वासन पथ निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने दिया है। अब सोनारी एयरपोर्ट के आसपास सड़क का अतिक्रमण कर ठेला-खोमचा लगाने वालों एवं सब्जी विक्रेताओं से जुर्माना वसूला जाएगा। प्रत्येक शनिवार को सभी विद्यालयों में बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता लाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
हिट एंड रन के मामलों में पीड़ित परिवारों को मिला मुआवजा
बैठक में हिट एंड रन के मामलों में जानकारी दी गई कि जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 तक 36 मामले आए जिनमें 26 पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि दी जा चुकी है तथा शेष आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि जनवरी माह में 3906 वाहनों से कुल 29 लाख 63 हजार 450 रूपए की जुर्माना राशि वसूला गया है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की वैसी सड़कें जो सीधा एनएच में मिलती हैं वैसे जगहों पर Series Lane बनाते हुए मुख्य मार्ग में जोड़ने का निर्देश दिया गया जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।