Jamshedpur : आमजन के साथ अगर कोई घटना घाट जाए तो पुलिस उसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाती। लेकिन अगर पुलिस वाले के साथ कोई घटना घाट जाए तो पुलिस के कान खड़े हो जाते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ एक दरोगा की हेलमेट चोरी हो जाने के बाद पुलिस ने मामला तक दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है। जी हाँ सीतारामडेरा थाना में इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। दरअसल, किसी काम से कोर्ट पहुंचे गोविंदपुर थाने में पदस्थापित दरोगा किशोर मुंडा की बाइक के हैंडल में टंगी हेलमेट को चुराकर एक युवक ले जाने का प्रयास कर रह था। चोरी करने के बाद जब चोर उसे अपने हाथ में लेकर जा रहा था कि उसी वक्त दारोगा वहां आ गए और उसने अपने हेलमेट की पहचान कर उस युवक को हेलमेट के साथ पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद उनसे हेलमेट तो बरामद कर लिया लेकिन वह चोर उन्हें चकमा देकर मौके से चम्पत हो गया। अब उस युवक की तलाश पुलिस कर रही है क्येां कि इसमें पुलिस का कहना है कि ना जाने उसने और कई लोगों के हेलमेट चोरी की होगी इसलिए पता लगाना आवश्यक है। इस मामले में सीतारामडेरा थाना में केस दर्ज किया गया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच करने के साथ-साथ आरोपी की तलाश में जुट गई है।