Jamshedpur : टाटा समूह के संस्थापक जेएन टाटा की 183 वी वर्षगांठ पर गुरुवार सुबह मुख्य वर्क्स गेट पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें टाटा ग्रुप के अलग-अलग कंपनियों से आए अधिकारी और कर्मचारियों ने मार्च पास्ट करते हुए जेएन टाटा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर मुख्य रूप से मौजूद टाटा संस के चैयरमैन एन चन्द्रशेखरन, टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन और अन्य अधिकारीयों ने भी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी। इधर, संस्थापक दिवस पर बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहाँ टाटा संस के चैयरमैन एन चन्द्रशेखरन, टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन उनकी पत्नी रुचि नरेंद्रन, टाटा संस के पूर्व निदेशक डॉ जेजे ईरानी उनकी पत्नी डेज़ी ईरानी, वाईस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, जुस्को के एमडी तरुण डागा ने पोस्टल पार्क पर स्थित संस्थापक की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जमशेदपुर वर्ल्ड वर्ल्ड क्लास सिटी बने : चंद्रशेखरन
कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए टाटा संस के चैयरमैन एन चन्द्रशेखरन ने कहा कि टाटा के शहर जमशेदपुर को हम इज ऑफ लिविंग फैसिलिटी, सस्टेनेबिलिटी व डिजिटल के क्षेत्र में नेशनल बैच मार्क के रूप में स्थापित करना चाहते हैं ताकि जमशेदपुर शहर वर्ल्ड वर्ल्ड क्लास सिटी बने। मैं यहाँ आकर हमेशा गौरवान्वित महसूस करता हूं। यहां आकर मुझे प्रेरणा और काम करने के प्रति प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि पिछला दो साल काफी चुनौती भरा रहा लेकिन टाटा ग्रुप व टाटा स्टील ने डटकर इन चुनौतियों का सामना किया। हमने न सिर्फ टाटा समूह के कर्मचारियों की बल के जमशेदपुर की बल्कि जनता को भी कोविड-19 में बेहतर सपोर्ट किया। फिर चाहे अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करनी हो या कोविड-19 के लिए वैक्सीन देना हो या फिर अन्य किसी तरह की सुविधा की जरूरत हो टाटा ग्रुप व टाटा स्टील ने देश हित में आगे आकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दूसरी लहर के समय जब देश में मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत हुई तो मैंने टाटा स्टील प्रबंधन को फोन कर मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करने को कहा। जिसके बाद टाटा स्टील ने उत्पादन क्षमता को दो हजार मैट्रिक टन किया और हमने क्रायोजेनिक सिलेंडर को भी विदेशों से आयात कराया ताकि मेडिकल ऑक्सीजन को देश के कोने कोने तक पहुंचाने में आसानी हो। उन्होंने टाटा स्टील के सभी कर्मचारियों और उनके स्वजनों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने कोविड-19 के समय इतिहास में सबसे बेहतर उत्पादन करने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने कहा कि टाटा समूह जमशेदपुर में अपने डाउनस्ट्रीम बिजनेस में भी निवेश कर रही है। तनिष्क, बिग बास्केट, 1एमजी और टाटा पावर सोलर प्रोजेक्ट में किये जा रहे निवेश इस बात का उदाहरण है कि हम टाटा की नगरी जमशेदपुर को वर्ल्ड क्लास सिटी की ओर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे है।