Seraikela-Kharsawan : कपाली और चांडिल में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो जाने से तनाव की स्थिति बनी हुई है। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस बल को हस्तक्षेप करना पड़ा। पहला मामला कपाली ओपी क्षेत्र के डैम डूबीअंसार नगर का है, जहाँ जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक बच्चे व महिला समेत पांच लोग घायल हुए है। इस मामले में गौसनगर के रहने वाले मो0 शहाबुद्दीन ने कपाली ओपी में लिखित शिकायत की है। इसमें बताया है कि वे अपनी जमीन में चारदीवारी का निर्माण करा रहे थे। इसी बीच जमशेदपुर से 10 से 12 लोग आए तथा लाठी-डंडा और पत्थर से मारकर उनके परिवार को घायल कर दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन कर सभी घायलों को एमजीएम इलाज के लिए भेज दिया है। ओपी प्रभारी सतीश कुमार ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इधर, दूसरी ओर चांडिल के सिक्ली में एक जमीन पर दो अलग अलग पक्षों ने दावा किया। जिसके बाद एक पक्ष के द्वारा जमीन मापी करने से उत्पन्न विवाद को देखते हुए पुलिस बल को हस्तक्षेप करना पड़ा।