Chakradharpur : शहर में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है परन्तु पुलिस इन चोरों को पकड़ने में विफल साबित हो रही है। ताजा घटना केंद्रीय विद्यालय के पास स्थित रेलवे कॉलोनी के पी ब्लाक की है जहाँ क्वार्टर संख्या पी/46/2 में रहने वाले इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत रेलकर्मी राजा डे के घर से चोरों ने लाखो की चोरी कर ली। राजा डे अपने परिवार के साथ शुक्रवार रात करीब आठ बजे एक शादी की पार्टी में शामिल होने गए थे। रात करीब ग्यारह बजे पार्टी से वापस लौटे तो देखा की घर का दरवाजा खुला हुआ था और ताले टूटे हुए थे। घर का सामान बिखरा पड़ा था। घरवालों को समझने में देर नहीं लगी की उनके घर में चोरी हो गयी है। जब उन्होंने अलमारी देखी तो पाया की अलमारी के अन्दर रखे कीमती सोने के जेवर गायब हैं। वहीँ रखा हुआ दो लाख रुपया नगद भी गायब है। अलमारी से जिन गहनों की चोरी हुई उनमें दो सोने की चैन, चार कान की बालियाँ, तीन अंगूठी और एक लॉकेट चैन शामिल हैं। महज तीन घंटे के नादर हुई इस चोरी से घरवाले हतप्रभ हैं। घरवालों ने रात को ही चक्रधरपुर थाना को सुचना दे दी थी। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।
लोगों में है दहशत
स्थानीय निवासियों का आरोप है की ईलाके में पुलिस की गश्ती नहीं होती वहीँ क्वार्टर के आसपास उग आये लम्बे लम्बे झाड़ियों को भी साफ नहीं किया जाता है। इसी वजह से चोर आसानी से घर में सेंधमारी कर सिर्फ तीन घंटे में चोरी की घटना को अंजाम देने सफल रहे। लगातार हो रही चोरी छिनतई के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई अपराधी व चोर पर नहीं कर पा रही है। अबतक एक भी मामला सुलझा पाने में चक्रधरपुर पुलिस नाकाम हुई है जिसके कारण अपराध व चोर गिरोह के हौसले बढ़ गए हैं और लगातार चक्रधरपुर में इस तरह की घटना को अंजाम देकर दहशत कायम कर दिया है।