Home » Chakradharpur : चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशनों के बीच महिला स्पेशल ट्रेन बनकर चली साउथ बिहार एक्सप्रेस, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेल प्रशासन ने की पहल
Chakradharpur : चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशनों के बीच महिला स्पेशल ट्रेन बनकर चली साउथ बिहार एक्सप्रेस, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेल प्रशासन ने की पहल
Chakradharpur : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साउथ बिहार एक्सप्रेस को चक्रधरपुर से राउरकेला स्टेशनों के बीच महिला स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया गया। इस मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित कर ट्रेन की महिला चालक, गार्ड, आरपीएफ जवानों समेत अन्य महिला रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया। मंगलवार को ट्रेन की महिला चालक और गार्ड को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित कर उनका हौसला बढाया। वही डीआरएम विजय कुमार साहू तथा दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अंजुला साहू ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को राउरकेला के लिए रवाना किया।
सभी महिला रेलकर्मियों में दिखा उत्साह
कल तक जिस ट्रेन में पुरुषों का वर्चस्व कायम था आज उस ट्रेन का सफल परिचालन कर महिलाओं ने अपने दमखम और आत्मविश्वास का परिचय दिया। इस ट्रेन की सबसे ख़ास बात यह रही की इस ट्रेन की लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड, टीटीई, समेत आरपीएफ के जवान सभी रेल कमर्चारी महिलाएं थीं। चक्रधरपुर से लेकर राउरकेला स्टेशन तक चली इस महिला स्पेशल ट्रेन की मुख्य चालक शिला रानी होरो थी, जबकि सहायक चालक की जिम्मेदारी संभाली सोनाक कुमारी हांसदा ने। गार्ड की कमान श्रावन्ति पांडेय ने संभाली तो डिप्टी सीटीआई टीटीई सचिम खातून, सम्पा चौधरी, सीनियर टीटीई एम कलुण्डिया, सुमित्रा तिर्की की महिला टीम ने ट्रेन में यात्रियों की टिकट जांच की। वही साउथ बिहार एक्सप्रेस में यात्रियों की सुरक्षा में आरपीएफ महिला सब इंस्पेक्टर एस मंडी, कॉन्स्टेबल बसवा बरला, केएम रीना, रुपाली बिस्वास, पिंकू घोराई ट्रेन में तैनात थी।