Jamshedpur : मुसाबनी स्थित सड़कगुड्डू गांव में बाहा पूजा के समापन पर पानी आदिवासी समुदाय के लोगों ने पानी की होली खेली। इसके बाद ग्रामीण सेनद्रा के लिए जंगल की ओर रवाना हो गए। गांव के पुजारी फागुलाल किस्कू के घर पर आयोजित बाहा पूजा का समापन पुरे विधि-विधान से किया गया। मौके पर महिला एवं पुरुषों ने पूजा-अर्चना कर बाहा पूजा की समापन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने झुपार भी किया। तत्पश्चात पानी की होली खेली गई। मौके पर क्या बच्चे और क्या बड़े सभी वर्ग के लोगों ने पास के चापानल से पानी लाकर एक दूसरे के ऊपर डाला और भरपूर आनंद उठाया। सादे पाने की होली उसी के बीच खेली जाती है जिसके बीच मजाक का रिश्ता होता है। मौके पर ग्रामीणों ने पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ नृत्य का भी आनंद लिया। आदिवासी परंपरा के अनुसार सादे पानी से होली खेलने के बाद ग्रामीण सेनद्रा के लिए जंगल की ओर जाते हैं। पूजा अर्चना कर इस वर्ष अच्छी बारिश एवं अच्छे फसल की मनोकामना की गई।