Jamshedpur : शहर के हसन इमाम मलिक को भारतीय बीच वॉलीबाल टीम का कोच बनाया गया है। भारतीय टीम के कोच बनाए जाने पर शनिवार को शहर के खिलाड़ियों ने उनका अभिनंदन किया। उनके आवास और जेआरडी कार्यालय में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सभी ने उन्हें मिठाई खिलाकर और पुशुप गुच्छ भेंट कर बधाई दी। बता दें की एशियन मैन बीच हैंडबाल चैंपियनशिप 22 मार्च से लेकर 28 मार्च तक ईरान में खेला जाएगा। इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि हसन इमाम के कोच बनाये जाने पर टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। जमशेदपुर के हसन इमाम मलिक इंडियन हैंडबाल ट्रेनिंग सेंटर के चीफ कोच भी है एशियाई चैंपियनशिप में बेहतर करने वाली टीम को ग्रीस में आयोजित होने वाली आईएचएफ बीच बैंडबाल विश्व चैंपियनशिप व अमेरिका के बर्मिंघम होने वाले गेम बीच हैंडबाल में भाग लेने का मौका मिलेगा। वैसे वर्ष 2018 में टाटा स्टील के हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक को उज्बेकिस्तान दौरे पर जानेवाली भारतीय हैंडबॉल टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया था। उस वक्त भी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया था।