Home » Jamshedpur : एसएसपी के नेतृत्व में बिष्टुपुर में चला जांच अभियान, चाय दूकान से लेकर पान दुकानों को खंगाला गया, अड्डाबाजी करने वालो को लगाई फटकार
Jamshedpur : एसएसपी के नेतृत्व में बिष्टुपुर में चला जांच अभियान, चाय दूकान से लेकर पान दुकानों को खंगाला गया, अड्डाबाजी करने वालो को लगाई फटकार
Jamshedpur : शहर में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस नशेड़ियों व नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वाणन के निर्देश पर शहर में 4 छापेमारी टीम का गठन किया गया है। एक महीना तक चलने वाली छापेमारी अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक स्वयं शामिल रह कर कार्रवाई करते देखे जा सकते है। शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन के नेतृत्व में बिष्टुपुर क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले दुकानों में अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किया है। साथ ही कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
लगातार चल रहा अभियान
बीते एक पखवाड़े से शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नशेड़ियों और नशा के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता तो नहीं मिली है लेकिन पुलिस के इस कार्रवाई से शहर के नशेड़ियों और नशे के कारोबारियों के साथ अड्डेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। इधर, नशायुक्त चाय बिक्री किये जाने की सुचना पर पुलिस ने कई चाय की दुकानों से सैंपल भी लिया। सभी सैंपल को जांच के लिये भेजा जायेगा। एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कहा कि आम तौर पर चौक-चौराहें और चाय की दुकानों पर अड्डेबाजी करने बाद ही छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे लोगों पर नकेल लगाने के लिये ही जांच अभियान चलाया जा रहा है।