Ranchi : झारखंड कांग्रेस के विधायक डा. इरफान अंसारी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने हिजाब पर पाबंदी के कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर अपनी राय दी है। कांग्रेस विधायक डा. इरफान अंसारी ने कहा कि ‘कोर्ट के फैसले पर तो कुछ नहीं बोलूंगा, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि भाजपा अब कोर्ट को भी चला रही है। यह अच्छी परंपरा नहीं है। ‘मंगलवार को अंसारी विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के कामकाज की प्रशंसा की। बता दें, कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा है कि स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने की इजाजत नहीं मिलेगी। साथ ही दो अहम बातें कही है। पहली- हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है। दूसरी- स्टूडेंट्स स्कूल या कॉलेज की तयशुदा यूनिफॉर्म पहनने से इनकार नहीं कर सकते। कोर्ट के इस फैसले के बाद पिछले 74 दिन से जारी घमासान का खत्म हो गया है।