जमशेदपुर : भारतीय जन महासभा ने गूगल, फेसबुक, ट्वीटर और सोशल साइट्स पर अश्लील विडीयो डालने, फोटो डालने और अश्लील कहानियां डालने का विरोध किया है। साथ ही इसके विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना देने की भी तैयारी की जाएगी। पूरी मांग को देखते हुए महासभा की ओर से सूचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र भेजा गया था। जवाब नहीं मिलने पर प्रधानमंत्री को ट्वीट किया गया था। किसी की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर रविवार को भारतीय जन महासभा की ओर से गूगल मीट का आयोजन किया गया और इसी मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मचंद्र पोद्दार ने कहा कि सरकार के ढुलमुल निती का हम विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी संस्कृति को नष्ट होने नहीं देंगे। गूगल मीट में देश-विदेश के लोगों ने हिस्सा लिया। निर्णय लिया गया कि अगर सरकार की ओर से एक सप्ताह के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो 20 दिसंबर को फिर से गूगल मीट का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद भी किसी तरह का निर्णय नहीं लिया जाता है तो दिल्ली में धरना दिया जाएगा।
ये थे गूगल मीट में शामिल
गूगल मीट मेंं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मचंद्र पोद्दार, कृष्णा कुमार साहा, सिंगापुर से बिदेह नंदिनी चौधरी, जयपुर से ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रयागराज से आशुतोष गोयल, नागपुर से अनुसूया अग्रवाल, सेंधवा मध्य प्रदेश से सुमित अग्रवाल, मेरठ से लक्ष्मी गोसाई, दुमका से सोनम कुमारी, कल्पना शर्मा, पायल साहा, रेखा देवी, देवघर से बुलबुल शर्मा, पूर्वी सिंहभूम से अर्चना बरनवाल, संदीप कुमार, सुजीत कुमार, बागपत स राकेश आर्य, सूरत से श्यामलाल न्याती, भागलपुर बिहार से लक्ष्मी सिंह आदि शामिल थे।