Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत सिदो-कान्हो बस्ती निवासी सपना किन्नर (22) का शव मंगलवार को बर्मामाइंस पुलिस ने बरामद किया है। वह पिछले पांच दिनो से लापता थी। सपना की साथी किन्नरों ने उसकी हत्या किये जाने की आशंका जताई है और इसका आरोप उसके पति धीरज नायक पर लगाया है। सूचना मिलते ही बर्मामाइंस थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। बस्ती के लोगों के पूछताछ करने के बाद शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। सपना मूलरूप से भागलपुर की रहने वाली थी। वह 11 मार्च से लापता थी जिसकी लिखित शिकायत बस्ती की सावित्री किन्नर ने बर्मामाइंस थाने में जाकर की थी। पांच दिनों के बाद बस्ती से ही नाला के किनारे दो दीवारों के बीच से सड़ा-गला शव बरामद किया गया है। शव को देखने के बाद पुलिस का कहना है कि 4-5 दिनों पुरानी है।
पति पर जताया हत्या का शक
बस्ती के रहने वाली काजल किन्नर का कहना है कि सपना तो एक माह से सिदो-कान्हो बस्ती में रह रही थी। उसका पति धीरज नायक छपरा से घटना के चार दिनों पहले ही आया हुआ था। बस्ती के लोगों का आरोप है कि पति से उसका बराबर विवाद होता था। दोनों के बीच नहीं बनती थी। इस कारण से ही अन्य किन्नरों ने आरोप लगाया है कि पति ने ही उसकी हत्या की है। काजल किन्नर का कहना है कि 11 मार्च को सपना और उसके पति धीरज ने पास ही के भट्टी में शराब पी थी। उसी रात से ही सपना लापता थी और धीरज को भी किसी ने नहीं देखा। शनिवार से उसकी खोज-बीन होने लगी और रविवार को थाने पर जाकर लिखित शिकायत दी गयी थी।