Jamshedpur : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर पंप हाउस में फिर से एक बार खराबी आ जाने के कारण क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित हो गयी है। सोमवार शाम से हाउसिंग कालोनी में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इसे देखते हुए स्थनीय जिला पार्षद किशोर यादव एवं उप मुखिया सुनील गुप्ता के संयुक्त प्रयास से पूरे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में टैंकर से पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। तारापोर कंपनी के दो टैंकर पहला 6000 लीटर दूसरा 8000 लीटर वाली पानी टैंकर से कुल 14,000 लीटर निःशुल्क पानी का मंगलवार को वितरण किया गया। इस दौरान बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में कुंवर सिंह मैदान स्थित रोड नंबर दो, गुरुद्वारा के समीप रोड नंबर 1 एवं रोड नंबर 5 में पहुंचे टैंकर से लोगों ने कतार में लगकर पानी लिया।
जारी रहेगा पानी का वितरण
उप मुखिया सुनील गुप्ता ने कहा कि जब तक बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में तकनीकी खराबी को दुरुस्त नहीं की जाती है तब तक पानी टैंकर से पूरे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में निःशुल्क पानी का वितरण किया जा जाएगा। उन्होंने बताया कि बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में तकनीकी खराबी दूर करने के लिए मिस्त्री लगे हुए है। तकनीकी खराबी दूर होते ही बहुत जल्द पानी की आपूर्ति होने लगेगी। इस मौके पर उप मुखिया सुनील गुप्ता के अलावे बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, झामुमो बागबेड़ा ईकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा, समाजसेवी वीरेंद्र यादव उपस्थित थे। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही मोटर जल जाने के कारण 10 दिनों तक बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी की आपूर्ति ठप हो गई थी।