Chakradharpur : गरीब, छात्र और व्यापारी वर्ग के लिए अच्छी खबर खबर है. चक्रधरपुर रेल मंडल से भी गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में बहुत जल्द जनरल कोच की सेवा बहाल होने जा रही है. यात्री अनारक्षित टिकट लेकर पहले की तरह ट्रेनों में सफ़र कर पाएंगे. ट्रेनों में सफ़र के लिए आरक्षण की अनिवार्यता अब बहुत जल्द खत्म हो जाएगी. इस सम्बन्ध में सीनियर डीसीएम ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे ज़ोन से चक्रधरपुर रेल मंडल को आदेश मिल चूका है. आदेश के आलोक में चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में अनारक्षित टिकट से रेल सफ़र की तैयारी शुरू कर दी गयी है. क्योंकि फ़िलहाल इन ट्रेनों में आरक्षण का प्रावधान था. इसलिए अभी भी कई यात्रियों का सेकंड सिटिंग में आरक्षण है. जिसके कारण ट्रेनों में अनारक्षित रेल टिकट से यात्रा बहाल करने में थोड़ा वक्त लग सकता है. उन्होंने कहा कि अप्रैल से लेकर जुलाई तक सभी ट्रेनों में एक एक कर अनारक्षित रेल टिकट से सेवा बहाल हो जाएगी. बता दें की यात्री ट्रेनों से जनरल डिब्बे की सेवा को कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण हटा दिया गया था. अब कोरोना के मामले कम होने पर रेलवे बोर्ड ने फिर से जनरल डिब्बे की सेवा बहाल करने का आदेश दिया है. रेलवे के इस आदेश से गरीब और रोजाना सफ़र करने वाले जरूरतमंद यात्रियों में ख़ुशी की लहर है. अब वे भी अनारक्षित रेल टिकट से एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल डिब्बे में सफ़र कर पाएंगे.