Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका के हाता स्थित तुड़ी काली मंदिर टर्निंग पर गुरुवार को एक 407 ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रक पर सवार तीन लोग घायल हो गये। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक पर कपड़ा लोड था और सभी लोग चक्रधरपुर से जमशेदपुर के काशीडीह लौट रहे थे। इसी बीच दुर्घटना का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि घायल काशीडीह लाइन नंबर 7 निवासी चालक दिलकुश प्रधान, दिलीप चखलिया और शिवशंकर प्रधान चक्रधरपुर से लौट रहे थे। सभी फेरी करने वाले हैं और चक्रधरपुर में मेला लगा होने के कारण सभी लोग एक सप्ताह तक मेला में ही कपड़े की दुकान लगाये हुये थे। तुड़ी के आगे काली मंदिर टर्निंग के पास चालक का नियंत्रण ट्रक से हट गया जिससे 407 ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में चालक दिलकुश प्रधान को हल्की चोटें आई है। ट्रक मालिक शिव शंकर प्रधान और दिलीप चिखलिया दोनों भाई हैं। दोनों को काफी चोटें आयी है। वैसे जिस जगह पर दुर्घटना हुई है वहां पर इस तरह की घटनायें होती रहती है।