Chaibasa : छिनतई की घटना को अंजाम देकर लगातार शहर में दहशत का माहौल पैदा करने वाला मुख्य आरोपी मुसाहिद हुसैन को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है। मुसाहिद के पास से पुलिस ने छिनतई किये गए आधा दर्जन से भी ज्यादा मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री बरामद की है। बतौर पुलिस मुसाहिद ने ही रेलवे कोलोनी सहित अन्य ईलाकों में अबतक छिनतई की घटना को अंजाम दिया है और मुसाहिद ने अपना जुर्म कुबूल भी कर लिया है। अभियुक्त मुसाहिद हुसैन 24 साल का है और वह चक्रधरपुर के वार्ड संख्या 6 इमामबाड़ा असलम चुँक के पास का रहनेवाला है।
दर्जनों कांड को दे चूका है अंजाम
चक्रधरपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों सुबह के वक्त स्टेशन जाने के क्रम में एक महिला से छिनतई की घटना घटी थी। जिला पुलिस कप्तान अजय लिंडा के निर्देशानुसार एक टीम का गठन कर मामले तफ्तीश शुरू की गयी। तफ्तीश में चक्रधरपुर के असलम चौक पास रहने वाले शहादत हुसैन के बेटे मुसाहिद हुसैन पर काण्ड में संलिप्त होने का सुराग मिला। जिसके बाद पुलिस ने मुसाहिद को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में मुसाहिद ने छिनतई के सभी काण्ड को अंजाम देने का गुनाह कुबूल लिया। जिसके बाद पुलिस ने मुसाहिद की निशानदेही पर छिनतई कर लुटे गए 17 सौ रुपये नगद, एक चांदी का छोटा चैन, आधा दर्जन स्मार्ट फोन, दो लेडिज पर्स सहित काण्ड को अंजाम देने में उपयोग में लाया गया एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
गिरफ्तारी टीम में यह पदाधिकारी थे शामिल
मुसाहिद हुसैन को गिरफ्तार करने में अहम् भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चक्रधरपुर लक्ष्मण प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विवेक पाल, पुलिस अवर निरीक्षक बुधवा उराँव, पुलिस अवर निरीक्षक ओमकार पाल, पुलिस अवर निरीक्षक विश्वनाथ किस्कु, पुलिस अवर निरीक्षक बजरंग टोप्पो, सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी, सहायक अवर निरीक्षक नवलेश्वर शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण तिवारी सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे।