Jamshedpur : साकची थाना क्षेत्र के गांधी घाट के पास एक मरीज को ले जा रही 108 एंबुलेंस के इंजन में अचानक आग लग गयी। मंगलवार दोपहर में हुए इस हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आवागमन सामान्य करवाया। इधर, चालक की सूजबूझ के कारण एक बड़ी घटना टल गई। चालक ने एम्बुलेंस में मौजूद सीज फायर की मदद से तुरंत ही आग पर काबू पा लिया। एंबुलेंस में दिव्यांग बच्ची समेत सात लोग सवार थे। एंबुलेंस में आग लगने की भनक लगते ही अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। एंबुलेंस पर साकची टीबी अस्पताल के पास रहने वाली दिव्यांग 16 वर्षीय सोनी कुमारी सवार थी। सोनी को एमजीएम अस्पताल से रिम्स रेफर किया गया था। उसके साथ उसके माता-पिता भी थे। इसके अलावा एंबुलेंस में चार लोग और सवार थे। एंबुलेंस अभी एमजीएम अस्पताल से खुलकर गांधी घाट पर पहुंची ही थी कि अचानक इंजन से आग निकलता देख चालक ने एम्बुलेंस रोक दी और तत्काल आग को बुझाया।