Home » Ranchi : झारखंड में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू, सभी केन्द्रों में सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम, छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी की गई है जारी
Ranchi : झारखंड में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू, सभी केन्द्रों में सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम, छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी की गई है जारी
Ranchi : झारखंड भर में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू हो चुकी है। गुरुवार को सुबह 09 बजे से सभी सेंटरों पर बच्चों की भीड़ दिखने लगी। एक साल बाद ऑफ लाइन माध्यम से परीक्षा देने को बच्चे बेहद उत्सुक दिखे। शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद सभी परीक्षा केंद्रों पर काेविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। एक एक बच्चे को बनाए गए सर्किल से होकर बारी बारी परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई। इस बार राज्य में 1256 परीक्षा केंद्रों पर तीन लाख 99 हजार 10 छात्र छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा दे रहे हैं। वहीं, 680 परीक्षा केंद्रों पर दो लाख 81 हजार 436 छात्र-छात्राएं इंटर की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। 24 मार्च से 25 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षाओं के लिए प्रशासनिक स्तर पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जैक ने परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर 7485093436 और 7485093433 पर छात्र-छात्राएं मदद ले सकते हैं।
दो शिफ्टों में परीक्षा
मैट्रिक व इंटर के दोनों टर्मों की परीक्षा एक साथ ली जा रही है। दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं दो शिफ्टों में संचालित होंगी। पहली पाली में सुबह 9:45 से 11:20 बजे तक 10वीं कक्षा की टर्म वन परीक्षा होगी। इसके बाद सुबह 11:25 से दोपहर 01:05 तक 10वीं कक्षा की टर्म 2 परीक्षा ली जाएगी। दोपहर 2 बजे से 3:35 बजे तक इंटर टर्म वन की परीक्षा होगी। जबकि दोपहर 3:40 से शाम 5:20 बजे तक टर्म 2 की परीक्षा का संचालन होगा।
पहले ही की जा चुकी थी तैयारी
वैसे स्कूल में बेंच डेस्क की साफ सफाई के अलावे कोविड गाइडलाइन के पालन के लिए जारी दिशा निर्देशों की तैयारी एक दिन पहले की जा चुकी थी। सभी सीसीटीवी कैमरे को दुरूस्त कराया जा चूका था। आज सभी केन्द्रों पर पुलिस प्रशासन भी ससमय तैनात दिखे। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सर्कल बनाया गया था ताकि बच्चों के बीच दूरी बनी रहे।