Ranchi : भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडनर गुरुवार को रांची पहुंचे। उन्होंने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया और उसकी तारीफ़ भी की। इस दौरान उनके साथ जेएससीए के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने स्टेडियम का अवलोकन कर उसके अंदर मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने उन्हें स्टेडियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि यह पूरा स्टेडियम सोलर पैनल से संचालित होता है। ऐसी सुविधा वाला यह पहला पहला स्टेडियम है। जेएससीए स्टेडियम का दौरा करने के बाद जर्मन राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने ट्विट कर बताया कि पहली बार वे रांची पहुंचे है। यहां जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का दौरा करना इसलिए भी जरूरी था क्योंकि यह पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होता है। सोलर पैनल वाला यह दुनिया का पहला स्टेडियम है। 1200 सोलर पैनल लगाये गये हैं। इससे 12,000 टन CO2 उत्सर्जन को बचाया जा सकेगा। इससे पहले सुबह जर्मन राजदूत लिंडनर ने धुर्वा में स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर में भी भगवान जगन्नाथ के दर्शन किया।