Home » Seraikela-Kharsawan : बढ़ती गर्मी ने वन विभाग की बढ़ाई मुसीबत, आगजनी की घटनाओं में हुई वृद्धि, चौका में बजरंग दल के नेता के झोपड़ीनुमा होटल हुआ खाक
Seraikela-Kharsawan : बढ़ती गर्मी ने वन विभाग की बढ़ाई मुसीबत, आगजनी की घटनाओं में हुई वृद्धि, चौका में बजरंग दल के नेता के झोपड़ीनुमा होटल हुआ खाक
Seraikela-Kharsawan : चौका थाना क्षेत्र के बड़ामटाड में एनएच 33 किनारे आग लगने से बजरंग दल के नेता नयन सिंह के झोपड़ीनुमा होटल जलकर राख हो गया। घटना दोपहर करीब एक बजे की है। आग लगने के बाद देखते ही देखते आग की लपटे आसमान छूने लगी और कुछ ही देर में पूरी झोपड़ी खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया परंतु, आग बुझाने में सफल नहीं रहे। थोड़ी देर बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक होटल खाक हो चुका था। नयन सिंह ने बताया की इस आगलगी की घटना में उन्हें तक़रीबन 50 हजार रुपया का नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया की सबसे पहले होटल के पास झाड़ियों में अचानक आग लग गई जो देखते ही देखते उनके होटल को अपनी चपेट में ले लिया। नयन सिंह ने बढ़ती आगलगी की घटना को देखते हुए चौका में दमकल की स्थाई व्यवस्था करने की मांग की है।
आसनबनी जंगल में भी लगी आग
चांडिल प्रखंड के आसनबनी स्थित जंगल के आग लगने से करीब आठ एकड़ में जंगल में पेड़ के गिरे हुए पते और छोटे छोटे पौधे जलकर नष्ट हो गया।आग लगने के बाद काफी संख्या में जंगल में मौजूद पक्षी दूसरे स्थान पर अपना बसेरा बना लिया है। चांडिल वनपाल राधारमण ठाकुर ने बताया की आसानबनी जंगल में ग्राउंड फायर है जिसे बुझा लिया गया है।