Jamshedpur : मुसाबनी निवासी बिभुतिभूषण आचार्य उर्फ गणेश आचार्य ने धनबाद में आयोजित मिस्टर झारखंड प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर पूरे झारखंड समेत जिले का नाम रौशन किया है। यह प्रतियोगिता धनबाद में झारखंड बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन द्वारा 27 मार्च को आयोजित हुई थी। इसमें मुसाबनी निवासी विभूति भूषण आचार्य ने 65 किलो वर्ग में पूरे झारखंड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इधर, जीत के बाद मुसाबनी पहुंचते ही यहां युवाओं ने हॉस्पिटल चौक में उन्हें फुल माला पहनाकर गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बिभुतिभूषण आचार्य ने सड़क पर ही बॉडीबिल्डिंग का प्रदर्शन किया जिसे देख कुछ देर के लिए सड़क से आनेजाने वाले लोग रुक गए। हॉस्पिटल चौक से स्थानीय युवाओं ने जुलूस निकालकर गाजे बाजे के साथ उन्हें माहुलबेड़ा स्थित घर तक ले गए। गणेश आचार्य ने कहा कि फिट रहना जीवन में बहुत आवश्यक है ।क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही अच्छे मन का वास होता है। इस प्रतियोगिता के लिए उसे काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी तथा खान-पान का विशेष ध्यान रखना पड़ा। काफी समय से इस प्रतियोगिता में विजेता प्राप्त करने में लगे हुए थे जो अब सार्थक हो गया है। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर अपने शरीर को स्वस्थ एवं फिट रखने की सलाह दी।