Chaibasa : पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मूल्यवृद्धि और आसमान छूती महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस भवन से जुलूस की शक्ल में बाहर निकले और शहर भ्रमण करने के बाद शहीद पार्क चौक के पास धरने पर बैठ गए। गैस सिलेंडर को माला पहनाकर सांकेतिक रूप से विरोध दर्ज कराया और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मधु कोड़ा ने कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत इतनी ज्यादा हो गई है की आम आदमी की कमर महंगाई के कारण टूट रही है। खाने पीने के सामान की कीमत भी आसमान छू रही हैं। लोगों को परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। मधु कोड़ा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का एकमात्र उद्देश्य रह गया है कि देश की जनता के पॉकेट से पैसा निकाल कर अपना खजाना भरना है।