Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा थाना अंतर्गत माड़ोतोलिया गांव निवासी लादू हाईबुरु की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एक संवाददाता सम्मलेन में पुरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी एम तमिल वाणन ने बताया कि 16 मार्च से लादू हाईबुरु अपने घर से लापता था। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस से भी शिकायत नहीं की थी। जानकारी मिलने के बाद खुद पुलिस हरकत में आई और जांच करने के लिए 25 मार्च को लापता के घर पहुंची।
गोहाल पर्व के दिन से लापता था लादु
पूछताछ के क्रम में लादू की मां नंदी हाईबुरु ने बताया कि उनका बेटा 16 मार्च गोहाल पर्व के दिन से ही पता था। उस दिन सिगराई सोय, लखन सोय, जारकोंडे सोय उर्फ़ रुडिया सोय एवं अन्य लोगों ने उसके बेटे से मारपीट की थी। इधर, पुलिस ने जब जांच पड़ताल के दौरान आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू की तो जंगल में ही एक कुआं से लादू का शव बरामद हुआ। मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए गए अभियुक्तों में गुड़ाबांदा निवासी सिंगराई सोय उर्फ मुटु, डुमरिया का सनातन सोय व दो नाबालिग शामिल है। एसएसपी के अनुसार मृतक ने तीन शादी की थी। सभी गिरफ्तार अभियुक्त इन्हीं पत्नियों में से एक पत्नी के भाई है। पुलिस ने गिरफ्तार दो अभियुक्तों को जेल भेज दिया जबकि दो नाबालिगों को रिमांड होम भेजा है। तीन शादी करने के कारण ही सभी लादू से नाराज चल रहे थे।