Seraikela-Kharsawan : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बरदाडीह गांव में शनिवार सुबह ग्रामीणों ने बच्चा चोर के संदेह में एक व्यक्ति को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। हालाँकि बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़ा गया व्यक्ति बंगाल के बाघमुंडी थाना क्षेत्र के शोशो गांव का रहने वाला आनंद प्रामाणिक है। ग्रामीणों का आरोप है कि हताड़ गांव के 5 बर्षीय एक बच्चे को आनंद प्रामाणिक चाकु दिखाकर धमका रहा था, तभी कुछ लोग वहां पहुंचे गए। ग्रामीणों को देख वह भागने लगा। ग्रामीणों ने आगे के गांव बरदाडीह मे मोबाइल पर सुचना दी, जहां ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। सुचना मिलने पर ईचागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची व बच्चा चोर के संदेह में पकड़े गए आनंद को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है। वहीं, बच्चे से पुछने पर उसने बताया कि आरोपी उसे चाकु दिखाकर धमका रहा था और जबरन अपनी साइकिल पर बैठा रहा था। वार्ड सदस्य तीमीर सिंह मुण्डा ने बताया कि ये बच्चा चोर बच्चे को साइकिल पर उठाकर भाग रहा था तभी बरदाडीह गांव मे ग्रामीणों ने इसे पकड़ लिया। ग्रामीणों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।