Chakradharpur : रामनवमी को लेकर शनिवार को पश्चिम सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्या मित्तल ने चक्रधरपुर शहर के रामनवमी जुलूस रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त अनन्या मित्तल के साथ आईएएस अधिकारी रवि जैन, चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा, एएसपी कपिल चौधरी, अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद मौजूद थे। सबसे पहले डीसी ने शहर के पवन चौक में बन रहे कंट्रोल रूम एवं स्टेज का जायजा लिया। इसके बाद महावीर झंडों को लगाने वाला स्टैंड का वलोकन किया। वहीं उपायुक्त अनन्या मित्तल ने बाटा रोड होते हुए लोको राम मंदिर पहुंचे। जिसके बाद पोटर खोली, असलम चौक होते हुए दंदासाई पहुंचे। जहां से पुन: रानी स्कूल राजबाड़ी रोड होते हुए पवन चौक पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सभी लाइसेंसी अखाड़ा समिति को रामनवमी त्योहार हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए अपील किया। जुलूस के दौरान आग एवं ट्यूबलाइट का खेल वर्जित होगा। तमाम अखाड़ा समिति के सदस्य मंदिरों में पूजा अर्चना करने के पश्चात महावीर झंडा और जुलूस लेकर पवन चौक पहुंचे और शांतिपूर्ण माहौल में कर्तव्य दिखाने के पश्चात लौटे। वहीं उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस प्रशासन की नजर रहेगी।