Seraikela-Kharsawan : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों का धरना मंगलवार को आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। पिछले छह दिनों से चल रहे इस अनिश्चितकालीन धरना को कर्मचारियों के 15 सूत्री मांगों पर कार्यपालक अभियंता से लिखित समझौता होने के बाद समाप्त करने की घोषणा की। विदित हो कि झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ त्रिपाठी गुट द्वारा पेयजल स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर के समक्ष कर्मचारियों के वर्षों पुरानी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम किया जा रहा था. जिसे आज लिखित समझौते के उपरांत समाप्त किया गया। गौरतलब है कि कार्यपालक अभियंता जेसन होरो द्वारा तत्काल चार मांगों को पूरा भी कर दिया गया है। साथ ही बचे हुए 11 मांगों को एक निश्चित समयावधि में यथाशीघ्र पूरा करने का महासंघ को लिखित समझौता पत्र भी दिया गया है। समझौता पत्र के बाद संघ ने अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम को आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के कारण समाप्त करने की घोषणा की।