Jamshedpur : शहर के पत्रकार डी. शिवानंद राव (आनंद राव) की पत्नी 47 वर्षीय डी. वसंता का निधन मंगलवार को इलाज के क्रम में रिम्स में हो गया है। वे पिछले तीन अप्रैल से रिम्स (रांची) में इलाजरत थी। लीवर कैंसर की बीमारी से वे ग्रस्त थीं। इलाज के क्रम में आज मंगलवार को दिन के साढ़े दस बजे उनकी मृत्यु हो गयी। डी. वसंता अपने पीछे पति आनंद, एक बेटी और एक बेटा और ससुर को छोड़ गई है। उनके निधन से परिजनों और शुभचिंतकों में शोक की लहर है। मंगलवार की देर शाम उनका पार्थिव शरीर जमशेदपुर लाया जाएगा। कल बुधवार को स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।