Chakradharpur : बंगाली एसोसिएशन के द्वारा धूम धाम से बंगला नव वर्ष पोइला बोईशाख मनाया गया. इस अवसर पर चक्रधरपुर में एसोसिएशन के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुष पारम्परिक परिधान में सजकर शहर का भ्रमण किया और लोगों को बंगला नव वर्ष पोइला बोइशाख की शुभकामनायें दी. इस दौरान बच्चों ने शहर के विभिन्न ईलाकों में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर माहौल को और खुशनुमा व उत्सव के उसाह से भर दिया. प्रभात फेरी बंगाली एसोसिएशन के दुर्गा बाड़ी से निकलकर चक्रधरपुर के विभिन्न सड़क मार्ग व गली मोहल्ले होते हुए वापस दुर्गा बाड़ी पहुंचा. दुर्गा बाड़ी में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चक्रधरपुर बंगाली एसोसिएशन के सचिव प्रदीप मुखर्जी ने कहा की पोइला बोइशाख बंगभाषी समुदाय के लिए बहुत खास दिन है, यह दिन बंगाली समुदाय के लिए नव वर्ष का पहला दिन है. इसलिए इस दिन को उत्साह के साथ लोग खुशियाँ मनाते हैं. बंगभाषी समुदाय के द्वारा समाज को एकता के सूत्र में बांधने के साथ साथ विभिन्न जाती धर्म के लोगों को एकता और प्रेम का सन्देश दिया जा रहा है. पिछले दो सालों में कोरोना के कारण लोग खुशियाँ नहीं मना पा रहे थे लेकिन इसबार कोरोना कम होने के बाद लोग खुलकर उत्सव मना रहे हैं और लोगों में उमंग है.