Jamshedpur : रमजान के मुकद्दस महीने के दूसरे जुमे की नमाज में अकीदतमंदों ने अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। सभी मस्जिदों में शुक्रवार दोपहर बड़ी संख्या में रोजेदार इबादत के लिए जमा हुए। मस्जिद के भीतर से लेकर बाहर तक नमाज में शिरकत करने के लिए नमाजी जुटे थे। जामा मस्जिद साकची, बारी मस्जिद मानगो, फारूकी मस्जिद शास्त्रीनगर, भालूबासा मस्जिद, टेल्को मस्जिद समेत शहर के सभी मस्जिदों में सामूहिक नमाज पढ़ी गई। भीषण गर्मी के बावजूद मुबारक माह रमजान के दुसरे जुमे को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इस मौके पर पेश इमामों ने देश-दुनियां और समाज की खुशहाली की परवरदिगार से दुआ की, जिस पर सैकड़ों रोजेदारों ने एक आवाज में ‘आमीन’ कहा। बता दें कि रमजान का महीना मुस्लिमों के लिए इबादत का महीना होता है। इस महीने में अकीदतमंद रोजे रखते हैं और ज्यादा से ज्यादा इबादत करते हैं। दिन में पांच वक्त की नमाज के अलावा जुमे को होने वाली जमात (सामूहिक नमाज) का बहुत महत्व है।