Jamshedpur : हनुमान जयंती के मौके पर शहर के मंदिरों में वीर हनुमान की पूजा व आरती का आयोजन किया गया। हनुमान जयंती के मौके पर मंदिरों को फूल मालाओं से आकर्षक तरीके से सजाया गया था। कलयुग के एकमात्र जीवंत देव वीर हनुमान की जयंती के मौके पर पूरा शहर भक्ति में लीन नजर आया। शनिवार को महावीर मंदिर के पट सुबह 5 बजे ही खोल दिए गए थे। श्रधालुओं ने मंदिर पहुँच विधि-विधान से भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की। ग्रामीणा क्षेत्रो में बने हनुमान मंदिरों में भी विशेष पूजन व आरती के साथ प्रसाद का वितरण किया गया। आरती के बाद कहीं हनुमान चालीसा का पाठ, कहीं राम चरित्र मानस का पाठ शुरू किया गया। इस दौरान मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। राम और हनुमान के जयकारों से मंदिर गूंज उठे। प्रसिद्ध मंदिरों पर पुलिस बल भी तैनात रही।