Seraikela-Kharsawan : सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर किता के समीप दूध से लदा एक 407 ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में पलट गया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन में ही फंस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। घायल को तुरंत ही इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास सुधा डेयरी का दूध लेकर 407 ट्रक सरायकेला से चक्रधरपुर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में किता के समीप एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में चालक गौतम राय का गाड़ी से नियंत्रण छूट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर जाकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। चालक वाहन में फंस गया जबकि खलासी भगवान सिंह बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के सहारे रेस्क्यू ऑपरेशन में चलाकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे चालक को बाहर निकालवाया।
बाइक सवार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, मौत
सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर छोटा थलको के समीप खराब पड़े ट्रक में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक शंकर लेयांगी ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के सहयोग से सरायकेला थाना पुलिस ने युवक को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक खूंटपानी प्रखंड के केयाच लौंग का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक अपने बीमार पिता को देखने बड़बिल गांव जा रहा था। इसी क्रम में छोटा थलकों के समीप दुर्घटना का शिकार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है।