Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर प्रखंड के बाईपी पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया। दरअसल, बाईपी पंचायत के तीन मतदान केन्द्रों को प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से स्थानांतरित कर दिया था. लेकिन ग्रामीणों का कहना है की उन्हें इसकी सुचना तक नहीं दी गयी। जिसके कारण ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया. वोट बहिष्कार से बाईपी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या सख्या 280, 279, 278 में दोपहर साढ़े 11 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा।
पूर्व सुचना के बिना बदला गया केंद्र
ग्रामीणों और प्रत्याशी का आरोप था की मतदान से ठीक पहले आनन फानन में मतदान केंद्र बदल दिया गया। लेकिन किसी को कोई सुचना नहीं दी गयी। मतदान केंद्र को इचाकुटी मैदान में शिफ्ट किया गया था। यहाँ टेंट लगाकर मतदान केंद्र बनाया गया था। शिफ्ट किया गया यह मतदान केंद्र मतदाताओं के घर से 5 से 10 किलोमीटर हो गयी। जिससे मतदाता और प्रत्याशी दोनों परेशान हो गए। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस व्यवस्था का विरोध करते हुए वोट बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का कहना था की यह पूरी तरह से प्रशासन की लापरवाही है, मतदाताओं को मतदान से दूर रखा गया। इधर, इचाकुटी मैदान में टेंट लगाकर शिफ्ट किये गए तीन मतदान केंद्र में मतदान कर्मी मतदाताओं का इंतजार करते रहे लेकिन मतदाता नहीं पहुंचे, वहीँ ग्रामीणों और मतदाताओं का गुस्सा चरम पर रहा।