Jamshedpur : जुगसलाई नगर परिषद ने होल्डिंग टैक्स में मकान और क्षेत्र के अनुसार तीन से पांच गुना तक वृद्धि कर दी है। इससे नाराज जुगसलाई के लोगों ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। इसमें काफी संख्या में लोग शामिल थे, सभी ने होल्डिंग टैक्स बढ़ाये जाने का विरोध करते हुए नारेबाजी की। अपनी मांगो से सम्बंधित स्थानीय लोगों ने एक मांगपत्र विशेष पदाधिकारी को सौंपा। इसके माध्यम से लोगो ने बताया कि 2 वर्षों से देश की जनता कोरोना महामारी से जूझ रही है जिसके कारण लोगों की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। इसी क्रम में ताबूत की अंतिम कील का काम आपके द्वारा होल्डिंग टैक्स में 3 गुना वृद्धि करके कर दिया गया है। अचानक से 3 गुना होल्डिंग टैक्स में हुई वृद्धि को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। लोगों का कहना था कि समय-समय पर टैक्स में वृद्धि होनी चाहिए मगर उसका भी एक निश्चित प्रारूप होना चाहिए। विभाग को प्रति 3 वर्ष के उपरांत मात्र 10% की वृद्धि का एक मसौदा एक नियम लागू किया जाना चाहिए था, जिससे लोगों को सहूलियत हो सके। इसके कई फायदे हो सकते है, इनमें से एक वृद्धि का दायरा भी निश्चित हो जाएगा दूसरा जनता के संज्ञान में यह बात रहेगी कि उन्हें हर 3 वर्ष उपरांत 10% वृद्धि के लिए तैयार रहना है।