Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को विधायक ने अपने समर्थकों के साथ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया। विधायक सरयू राय ने सरकार से दो टूक शब्दों में कहा है कि सरकार टाटा स्टील के साथ हुए समझौतों के तहत टाटा कंपनी कमांड एरिया के लोगों को मूलभूत नागरिक सुविधाएं मुहैया कराए या लीज समझौता सरकार रद्द करें। उन्होंने बताया कि झारखंड गठन के बाद टाटा स्टील से लीज समझौता हुए 17 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी टाटा स्टील कंपनी कमांड एरिया के लोगों को नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने में विफल रही है। कुछ स्थानों पर कंपनी सुविधाएं मुहैया करा रही है लेकिन वहां सरकार से ज्यादा दर पर टैक्स भी वसूल रही है। तत्कालीन बिहार सरकार के समय में हुए लीज समझौते के आधार पर 36 साल और झारखंड सरकार के साथ हुए लीज नवीनीकरण समझौते के 17 साल हो चुके हैं, मगर इस कालखंड में भी टाटा कंपनी अपने वायदों पर खरी नहीं उतरी है। उन्होंने टाटा समूह पर दूसरे जिलों में नागरिक सुविधाएं मुहैया कराकर धन कमाने का आरोप लगाया। सरयू राय ने सरकार से यह मांग की है, की राज्य के साढ़े 23 जिलों में ही झारखंड सरकार का राज है। आधा जिला यानी जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र में टाटा का राज है, जिसे समाप्त कर यहां के लोगों को तीसरे मत का अधिकार मिले ताकि यहां के लोगों को भी समान नागरिक सुविधाएं मिल सके। उन्होंने मांग की है उपायुक्त की मध्यस्थता में जुस्को के साथ उनकी बैठक होनी चाहिए ताकि समस्या का समाधान हो सके।