Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला में पंचायत चुनाव 2022 के तहत दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टी रवाना होगी। दूसरे चरण के मतदान के लिए सामाग्री और मतपेटियां को ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में पहुंचा दी गयी है। बुधवार सुबह आठ बजे से मतदानकर्मियों को इस कार्य के लिए मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद उन्हें मतदान सामग्री दी जाएगी और फिर वे अपने कलस्टर के लिए रवाना होंगे। दूसरे चरण में बहरागोड़ा, चाकुलिया और धालभूमगढ प्रखंडों में मतदान होना है।
648 बूथों में होना है चुनाव
जिले में पहले चरण के मतदान के बाद जिला प्रशासन ने दूसरी चरण की मतदान के तैयारी में जुट गई है। दूसरे चरण में 19 मई को बहरागोड़ा, चाकुलिया और धालभूमगढ़ में 648 बूथों में चुनाव होना है। मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिले के उपायुक्त विजय जाधव ने मतपत्र कोषांग का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बताया कि दूसरे चरण के लिए जो मतपत्र आया है उनकी जांच की जा रही है ताकि कोई त्रुटी न रहे। उन्होंने कहा कि इटकी और नगरी के कुछ बैलेट पेपर पूर्वी सिंहभूम जिले में आ गए है, कुछ बैलट पेपर ब्लैंक है तप कुछ में सीरियल नंबर की कमी है। सभी को स्कूटनी के माध्यम से हटाया जा रहा है। जांच के बाद सभी वैलेट पेपर को देर शाम तक ऑपरेटिव कॉलेज भेजा जाएगा और बुधवार को मतदान के लिए रवाना किया जाएगा। इस दौरान मौके पर डीडीसी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मतपत्र कोषांग के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी को अच्छे तरीके से काम करने के निर्देश दिए गए।