Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले में दुसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से जारी है. जिले के मनोहरपुर, आनंदपुर, गुदड़ी, नोवामुंडी और टोंटो प्रखंड में मतदान को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीण बड़ी संख्या में जिले के पाँचों प्रखंड में वोट देने के लिए मतदान केन्द्रों में लम्बी लम्बी कतार में लगे हुए हैं। दूसरे चरण में पश्चिमी सिंहभूम के मनोहपुर, आनंदपुर, गुदड़ी, नोआमुंडी और टोंटो में 695 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक की अवधि में 2,44,656 वोटरों के द्वारा मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बूथों पर मतदाता को एक साथ 4 पदों के लिए 4 अलग-अलग मतपत्र दिया जा रहा है। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद, ग्राम मुखिया के लिए हल्का गुलाबी, पंचायत समिति सदस्य के लिए हल्का हरा और जिला परिषद सदस्य के लिए हेतु हल्का पीला रंग का मत पत्र मतदाताओं को मुहर मारकर मतपेटी में डालने के लिए दिया जा रहा है।
मतदाताओं का नाम मतदाता सूचि से गायब
इधर, मनोहरपुर के कुछ मतदान केन्द्रों से खबर आई है की मतदान केंद्र से मतदाताओं का नाम मतदाता सूचि से गायब है। सुबह छह बजे से वोट डालने आये ग्रामीण मतदाता सूचि में अपना नाम ढूंढ ढूंढ कर परेशान हैं। एक केन्द्र से दुसरे मतदान केन्द्रों में मतदाता अपना नाम खोज रहे हैं लेकिन कहीं उनका नाम नहीं मिल पा रहा है। किसी किसी का तो पुरे परिवार का नाम मतदाता सूचि से गायब है। इस मामले को लेकर ग्रामीण शिकायत करने और मदद के लिए प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री और हेल्प लाइन नंबर पर भी मतदाताओं के द्वारा कॉल किया जा रहा है लेकिन कोई कॉल ही रिसीव नहीं कर रहा है।