Seraikela-Kharsawan : सरायकेला थाना अंतर्गत तेलीसाई में दो दिनों पूर्व हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आये अभियुक्तों के पास से 10 जिंदा गोली के साथ 2 देशी कट्टा, 4 मोबाइल व एक बाइक बरामद हुआ है। गिरफ्तार युवकों में चंदन महतो गुनाडीह, गोपाल महतो सोखाडीह, गुरुप्रसाद महतो टीमनिया व टेलीसाई के रोनित भोल शामिल है। इस संबंध में सरायकेला थाना में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की गई थी। यह लोग दहशत फैलाकर वर्चस्व कायम करना चाहते थे। फ़िलहाल जांच के क्रम में गिरफ्तार लोगों का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। मौके पर थाना प्रभारी मनोहर कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
क्या हुआ था मामला
सरायकेला वार्ड नम्बर चार तेलीसाही में दो बदमाशों ने मंगलवार की रात 8.30 बजे फायरिंग की थी। फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ था। घटना के संबंध में लोगों ने बताया था कि बदमाश एक बाइक से पहुंचे थे और फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक से पहुंचे अपराधी सिर्फ फायर कर अपना नाम चंदन बताते हुए फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया था। पुलिस को सीसीटीवी में अपराधी की तस्वीर मिली थी।