Jamshedpur : प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता एसआरए रिजवी छब्बन का गुरुवार को 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे डाइबिटीज की बीमारी से ग्रसित थे, और काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। एसआरए रिजवी छब्बन कद्दावर कांग्रेस नेता रहे है और गांधी परिवार के करीबी थे। वे अपनी दमदार उपस्थिति के कारण जाने जाते थे। वे अपने पीछे चार बेटे और एक बेटी का भरा पूरा परिवार को छोड़ गये है. कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो, रोड नंबर दो निवासी एसआरए रिजवी छब्बन ने अपने आवास पर ही अंतिम सांसें ली। वे अपने पीछे चार बेटे रईस रिजवी, अनीस रिजवी, जफर रिजवी, मजहर रिजवी एवं एक बेटी किश्वर काजमी के साथ नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। छब्बन के इंतकाल की खबर के बााद जमशेदपुर के सियासी गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई। कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो, रोड नंबर दो स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए परिचितों का तांता लगा रहा। उनके बेटे रईस रिजवी छब्बन ने बताया कि उनके पिता का सुपुर्द-ए-खाक धातकीडीह स्थित कब्रिस्तान में गुरुवार को ही रात करीब नौ बजे किया जायेगा।
एसआरए रिजवी छब्बन एक नेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन बॉक्सर भी रह चुके थे। उन्होंने नेशनल बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीता था और वह झारखंड हैंडबॉल एक्स प्रेसिडेंट ऑफ प्रजेंट में लाइव प्रेसिडेंट थे। उनके अचानक निधन की खबर सुनकर हैंडबॉल परिवार में भी शोक की लहर है। गुरुवर को जेआरडी हैंडबॉल ग्राउंड में बच्चों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उनके लिए दुआ की। इस दौरान अल्लाह से उनके परिवार को सब्र देने और उन्हें जन्नतुल फिरदोस में जगह आता देने की दुआ मांगी।