Jamshedpur : पावर लिफ्टिंग की राष्ट्रीय स्पर्धा में शहर के अभिषेक प्रतीक ने झारखंड का मान बढ़ाया है। 49वां राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के 59 किलो ग्राम भार में झारखंड के अभिषेक प्रतीक को सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा जमाया है। उसने सीनियर कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि प्रथम स्थान पर यूपी एवं तृतीय स्थान पर तामिलनाडु का प्रतिभागी रहे। सीनियर कैटेगरी में कुल 45 प्रतिभागीयों भाग लिया। छत्तीसगढ़ में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में देशभर के कुल 18 राज्यों के खिलाड़ियों ने जूनियर , सीनियर और मास्टर कैटेगरी में हिस्सा लिया। 12 से 15 मई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर से कुल 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।अभिषेक प्रतीक की इस उपलब्धि पर कोच श्याम सिंह राणा ने प्रसन्नता व्यक्त की है। बताते चले कि राणा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं। वर्तमान में वो रेलवे से जुड़े हैं। शहर के युवाओं को पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में निखारने के लिए वो लंबे समय से प्रशिक्षण दे रहे हैं। गम्हरिया में इन्होंने राणा पावर हाउस के नाम से एकेडमी खोला है जहां युवाओं को ये प्रशिक्षण दे रहे हैं।