Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल मे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की काउंटिंग घाटशिला महाविद्यालय में आज (रविवार) से शुरू हो गई है। धालभूमगढ़, चाकुलिया और बहरागोड़ा की 648 मतपेटियों में बंद बैलेट पेपरों की गिनती हो रही है। मत पत्रों की गिनती के लिए 700 मतगणना कर्मियों को लगाया गया है। तीनों प्रखंडों की मतगणना तीन दिन तक होगी मतगणना को लेकर कर्मियों को अलग-अलग प्रखंडों का दायित्व सौंपा गया है। काउंटिंग को लेकर धालभूमगढ़, चाकुलिया व बहरागोड़ा के जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्यों के दिलों की धड़कनें तेज हो गयी हैं।
सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा मतगणना
मतगणना से पूर्व मतगणना केंद्र का निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सत्यवीर रजक ने निरीक्षण किया और मतगणना केंद्र पर मौजूद पदाधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। केंद्र के प्रत्येक कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। वही मतगणना केंद्र पर बिजली और पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सत्यवीर रजक ने बताया कि प्रत्येक टेबुल पर तीन-तीन मतदान कर्मी और एक-एक दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है। मतगणना केंद्र के बाहर भी दंडाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि मतगणना शांति पूर्वक संपन्न करायी जा सके। वही प्रत्येक कमरों में सीसीटीवी की नजर में मतगणना करायी जायेगी। मतगणना तीनों दिन सुबह 8 बजे शुरू हुई और रात 8 बजे तक चलेगी। तीनों प्रखंडों के लोगों को बैठने के लिए मतगणना केंद्र से बाहर बैठने की व्यवस्था की गयी है।