जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत विद्यापति नगर के रहने वाले मुकेश कुमार को कर्ज लेना काफी महंगा पड़ा. रविवार रात कर्ज देने वाले बैकुंठ शर्मा के पुत्र और उसके एक साथी ने मुकेश कुमार की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में विजय कुमार को नाक व सिर में गंभीर चोटें आई है. इस सम्बन्ध में घायल ने थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है. घटना की जानकारी देते हुए मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार रात नौ बजे के आसपास बैकुंठ शर्मा का पुत्र अपने कुछ साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और कर्ज में दिए गए 20 हजार रुपये वापस दने की मांग की. पैसे देने में असमर्थ होने की बात कहने पर सभी ने गाली-गलौज शुरू कर दी. इस घटना की जानकारी देने के लिए जब वह बैकुंठ शर्मा के घर पहुंचा तो वहां उसकी पिटाई कर दी गई. किसी तरह वह वहां से अपनी जान बचाकर थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी. मुकेश के अनुसार समय-समय पर वह ब्याज का पैसा बैकुंठ शर्मा को चुकाता है फिर भी वह और उसके पुत्र दबंगई दिखाकर गाली गलौज करते है. इधर, पड़ोस में रहने वाले एक अन्य पीड़ित वीरेन्द्र गिरी ने बताया कि उन्होंने भी पचास हजार रूपये बैकुंठ शर्मा से कर्ज लिया था, इसके बदले वह अब तक ब्याज के रूप में 70 हजार रुपये दे चुके है. लेकिन फिर भी उन्हें तंग किया जाता है. बताया जा रहा है कि बैकुंठ शर्मा जैप छह में हवालदार के पद पर पदस्थापित है. थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है. इसमें बैकुंठ शर्मा, उसके पुत्र व तीन चार अन्य को आरोपी बनाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.