नई दिल्ली। वर्ष 2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने में खास भूमिका निभाने वाले 31 वर्षीय बेन स्टोक्स ने अपने वनडे करिअर को विराम देने का
फैसला किया है.
19 जुलाई यानी आज डरहम में वे अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेलेंगे. जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा और स्टोक्स का
यह 150वां मैच होगा.
इसकी घोषणा करते हुए स्टोक्स ने कहा है कि वे अपना पूरा ध्यान टेस्ट टीम की कप्तानी और टी-20 क्रिकेट पर केंद्रित करना चाहते हैं.
वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ एतिहासिक प्रदर्शन करने वाले स्टोक्स चोट और मानसिक स्वास्थ्य के कारण उसके बाद से तीन साल में केवल नौ एकदिवसीय मैच खेल पाए हैं.
अब उन्होंने वनडे से अपने संन्यास का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया है. भारत के खिलाफ हाल ही में वनडे सिरीज खत्म होने के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट छोड़ने को लेकर अपना फैसला सुनाया. वनडे क्रिकेट से संन्यास की उनकी घोषणा के बाद दुनिया भर के क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं आने लगी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- `स्टोक्स, आप सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ मैंने अबतक खेला है. आपका रिस्पेक्ट करना बनता है.’
2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले बेन स्टोक्स आज इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान हैं. कप्तान जो रूट के बाद बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान बनाया गया और हाल ही में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी करते हुए टीम को जीत दिलायी.
करीब एक दशक के क्रिकेट कैरिअर में बेन स्टोक्स ने कई मुकाम हासिल किए जिसमें 2019 में वनडे विश्वकप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका रोमांचक प्रदर्शन शामिल है. सुपर ओवर में जब दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो गया तो बेन स्टोक्स की बाउंड्रीज की बदौलत इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया.
स्टोक्स के यादगार प्रदर्शनों में 2019 की एशेज सिरीज के दौरान उनका नाबाद 135 रन बनाकर इंग्लैंड को एक विकेट से जीत भी शामिल है. उस मैच में ग्यारहवें नंबर पर जब जैक लीच क्रीज पर आए तो उस समय इंग्लैंड को 73 रनों की जरूरत थी. बेन स्टोक्स ने आखिरी विकेट के साथ 76 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी.
स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए अभीतक 104 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2919 रन बनाए और 74 विकेट हासिल किए हैं.