जमशेदपुर।
शहर के गोविंदपुर अन्ना चौक के पास बुधवार की रात खड़ी ट्रक से टकराने से विवेक नगर की दो युवतियां गंभीर रुप से घायल हो गई। दोनो को जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के साथ – साथ स्थानिय लोगो के प्रयास से अस्पताल में भर्ती कराया गय़ा है। वही इस घटना के विरोध में स्थानिय लोगो ने जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के नेतृत्व में टाटा पावर प्रदर्शन किया । इस दौरान टाटा पावर के खिलाफ नारेबाजी भी गई ।
बताया जाता हैं कि बुधवार की रात के आठ बजे के लगभग विवेकनगर की रहने वाली दो युवतियां घर जा रही थी। रात के अंधेरे में सड़क में खड़ी ट्रक से उनकी स्कूटी जा टकराई। जिससे दोनो गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानिय जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह घटना स्थल पहुंचे और स्थानिय लोगो की मदद से दोनो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
उसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ टाटा पावर गेट के पास धरने पर बैठ गए। इस दौरान टाटापावर के खिलाफ नारेबाजी भी गई। जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने बताया कि उनलोगों की मांग है कि गोविंदपुर की सड़को पर स्ट्रीट लाईट लगाया जाया तथा बाहर से आने वाले वाहनो को पार्किंग के व्यवस्था की जाए। ताकि सड़क दुर्घटना ने हो। इसके अलावे सड़क दुर्घटना में घायल युवतियां का इलाज की व्यस्था टाटा पावर करे।
वही प्रदर्शन के उपरांत टाटापावर के अधिकारी के द्रारा अश्वसान मिलने के बाद सभी लोग घरने पर उठे। उनलोगो ने अश्वासन दिया है कि घायल युवतियों का सामुचित इलाज के साथ साथ उनकी स्कूटी का बना दिया जाएगा। और 15 दिनों के भीतर गोविंदपुर के अन्ना चौक से लेकर चांदनी चौक तक स्ट्रीट लाईट लगा दिया जाएगा।
इस दौरान इस अवसर पर मुखिया राखीसिंह सरदार ,सोनका सरदार ,रंजीत सरदार शिवलाल लोहरा, आलोक सांडिल, सतवीर सिंह बग्गा, रीना सरदार, संगीता देवी ,चंदन पांडे, दिनेश कुमार, जगता सोरेन, शंकर प्रसाद, दिलीप सिंह,अम्बुज ठाकुर , दिनेश सिंह,अनिल कुमार मौजूद थे.