जय कुमार
रेल खबर।
मुंबई से हावड़ा की ओर जाने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेन में बीती रात एक महिला की यात्रा के दौरान मौत हो गयी है. मृतका का नाम ईतु मुखर्जी है जिनकी उम्र 50 वर्ष है. बताया जाता है की महिला अपनी बेटी और अन्य सदस्यों के साथ मुंबई के कल्याण से ट्रेन के एस 6 कोच में सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर हावड़ा जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन में उसकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गयी.
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे अस्पताल की मेडिकल टीम ने मौत की पुष्टि की है. मृतका के परिजन चक्रधरपुर में ही पोस्टमार्टम करवाकर उनका अंतिम संस्कार करना चाहते हैं जिसमें चक्रधरपुर की बंगाली एसोसिएशन पीड़ित परिवार की मदद कर रही है. मृतका की बेटी अर्पिता मुखर्जी ने बताया की ट्रेन में सफ़र के दौरान उनकी माँ को गैस की प्रॉब्लम हुई थी जिससे उनकी हालत बिगड़ रही थी. जिसके बाद उन्हें दवा दी गयी और उनकी माँ अपने बर्थ पर सोने चली गयी. ट्रेन राउरकेला पार कर चुकी थी.
इसके बाद जब परिजनों ने उन्हें चेक किया तो उनकी माँ के शारीर में कोई हलचल नहीं दिखा. जिसके बाद टीटीई से मेडिकल टीम की मदद की मांग की गयी. ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन के प्लेटफोर्म संख्या दो में खड़ी हुई. इसके बाद रेलवे अस्पताल के डॉक्टर अपनी टीम के साथ ट्रेन के एस 6 कोच में प्रवेश कर बीमार महिला की जांच की. डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को ट्रेन से बाहर निकाल प्लेटफोर्म संख्या दो में उतारा गया. मृतका के परिजन चक्रधरपुर में ही पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार करना चाहते हैं. वहीँ जीआरपी पुलिस शव का पोस्टमार्टम चक्रधरपुर में ही करवाकर शव परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया में लगी हुई है. गुरूवार सुबह घटना की सुचना मिलने के बाद बंगाली एसोसिएशन के पदाधिकारी स्टेशन पहुंचे और पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं.