रांची।
रीजनल न्यूज चैनल गिरफ्तार मालिक अरुप चटर्जी की परेशानी खत्म होते नजर नही आ रही है। जहां चिटफंड घोटाले मामले में अरुप चटर्जी का आज जमानत रद्द हो गया वही दुसरी ओर गुरुवार को अरूप चटर्जी के आवास और न्यूज चैनल के दफ्तर में भी पुलिस टीम पहुंच कर छापामारी हुई है।इसके साथ ही इनके सहयोगी कोयला कारोबारी परमेश्वर राय उर्फ मैनेजर राय के मुगमा स्थित घर और उनके होटल में छापामारी की जा रही है.
बताया जाता हैं कि रांची के साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा के नेतृत्व में एक टीम छापेमारी कर रही है. वहीं गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद, निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव, एग्यारकुंड के अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम धनबाद के मुगमा स्थित कोयला कारोबारी मैनेजर राय उर्फ परमेश्वर राय के घर व फैक्ट्री को खंगाल रही है.कोर्ट से सर्च वारंट लेकर पुलिस विभिन्न मामलों की पड़ताल में दोनों आरोपितों के घर और मैनेजर राय की फैक्ट्री में कागजात खंगाल रही है. इसके लिए कोर्ट से दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
चिटफंड के मामले में जमानत खारिज
वही केयर विजन चिटफंड मामले में अरूप चटर्जी की जमानत याचिका धनबाद सीजीएम ने खारिज कर दिया है। कम्पनी के निदेशक के साथ साथ न्यूज़ 11 चैनल के संचलाक अरूप फ़िलवक्त धनबाद जेल में बंद हैं। आज जमानत की याचिका पर सीजीएम कोर्ट में हुई सुनवाई में अरूप के पक्ष में वरिष्ठ अधिवक्ता शाहनवाज ने रखा पक्ष जबकि सरकारी वकील विकास कुमार ने जमानत का विरोध किया। उधर एक अन्य मामले में बंगाल पुलिस ने भी अरूप के प्रोडक्शन वारंट की माँग की है।