जमशेदपुर : करनडीह के लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के एनसीसी कैडेटों की ओर से एक दिसंबर से 14 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया था। इस दौरान कैडेटों ने कॉलेज परिसर के अलावा आस-पास के क्षेत्रों की भी साफ-सफाई की। इस बीच कैडेटों को अपने घरों में भी साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा का समापन होने पर कॉलेज में ही एक समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज प्राचार्य डॉ. अमर सिंह मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कैडेटों का यह अभियान प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेने से ही उनके भीतर नि: स्वार्थ भाव से कार्य करने की भावना जागेगी। समारोह का संचालन करते हुए एनसीसी इंचार्ज कैप्टन डॉ. आरके चौधरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से कैडेटों में परस्पर सहयोग और नि: स्वार्थ भाव से रचनात्मक कार्यों में रूचि उत्पन्न होती है।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर टाकू के सचिव डॉ. राजेंद्र भारती, अध्यक्ष डॉ. रामप्रवेश प्रसाद, प्रो. विनय कुमार गुप्ता, डॉ. अजय वर्मा, प्रो. पुरूषोत्तम प्रसाद, अनिल मार्डी, बाबूराम सोरेन, शालिनी मार्डी, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे।