जमशेदपुर : साकची में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से फुटपाथ पर ठेला लगाने वालों के खिलाफ सोमवार से कार्रवाई शुरू की गई है। इस क्रम में ठेला और सामानों को जब्त कर लिया गया। पुलिस बल के साथ जब समिति के अधिकारी साकची बाजार में पहुंचे, तब ठेला लगाने वालों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। वे अपना ठेला को लेकर खिसकने लगे थे। कार्रवाई के दौरान कई ठेला के टायर का हवा खोल दिया गया। फुटपाथ पर ठेला नहीं लगाने का निर्देश बार-बार जारी किया जा रहा है बावजूद इस दिशा में पहल नहीं होने के कारण सोमवार को समिति की ओर से यह अभियान चलाया गया।
पहले दिन चेतावनी देकर छोड़ा
अक्षेस के सिटी मैनेजर रवि भारती ने कहा कि पहले दिन सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है, लेकिन मंगलवार से कानूनी कार्रवाई करने का काम किया जाएगा। यह अभियान अभी जारी रहेगा।
डीसी का आदेश भी नहीं मान रहे हैं दुकानदार
डीसी ने स्पष्ट आदेश दिया है कि सभी दुकान वाले साकची आम बगान में जाकर दुकान लगाएंगे, लेकिन आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। सभी दुकान साकची में ही इधर-उधर लगा रहे हैं। साकची बाजार में भीड़-भाड़ होने के कारण इस तरह का आदेश डीसी की ओर से दिया गया है।