जमशेदपुरःपिछले 3 दिनों से न्यूज 11 के मालिक अरूप चटर्जी के बारे में जिस तरह की जानकारी और पुलिसिया कार्रवाई देखने को मिल रही है यह चौकाने वाली है.अरुप चटर्जी पर झारखंड,बंगाल और महाराष्ट्र में दर्ज दर्जनों आपराधिक मामले यह बताने के लिए काफी है कि उसने न्यूज चैनल के आड़ में धोखेबाजी और ब्लैकमेलिंग का काम किया है.उसके इस कुकृत्य से झारखंड में मीडिया की विश्वसनीयता को आघात पहुँचा है.
श्री गिल ने कहा कि हम धनबाद एसएसपी संजीव कुमार को बधाई देते हैं जिन्होने इस परंपरा की शुरूआत की है.वे बोले अरूप विभिन्न राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज होते थे लेकिन गिरफ्तारी नहीं होती थी जिससे उसका मनोबल बढ़ता जाता था.इस बार धनबाद एसपी ने जो कदम उठाया है उससे ब्लैकमेल करने वाले मीडिया हाऊस में भय का माहौल बनेगा.
वे बोले ऐसे न्यूज चैनल पर केंद्रीय गृह मंत्रालय और सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने भी कार्रवाई का आदेश दिया है जिसके लिए हम मोदी सरकार का धन्यवाद करते हैं.साथ ही हेमंत सरकार से भी अनुरोध है कि इस चैनल को बंद कर अरूप चटर्जी की आय से अधिक की संपत्ति की जाँच होनी चाहिए.